दैनिक समाचार पत्र राज एक्सप्रेस एवं जुनियर चेंबर इंटरनेशनल ग्वालियर के तत्वाधान में आज थाटीपुर स्थित गार्डन में तीन दिवसीय "गरबा महोत्सव" का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागी ताल से ताल मिलाकर थिरकते हुए नजर आए । आयोजन रात्रि 10:00 बजे किया गया ,जिसमें मुख्य रुप से पुलिस उपमहानिरीक्षक महिला सेल श्री अशोक गोयल जी (आईपीएस )और हॉकी एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर (रामू भैया ) के साथ राज एक्सप्रेस के प्रबंधक भी कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में पुलिस उपमहानिरीक्षक ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 की जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है ,बशर्त कि महिलाओं को जागरूक रहने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को शील्ड द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया ।
Tags:
state
