अच्छी शिक्षा द्वारा कामयाबी के शिखर तक पहुंचा जा सकता है: शरद


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
गांव से अच्छी शिक्षा की शुरूआत करके बुलन्दियो को छू कर काबलियत के अनुरूप कामयाबी प्राप्त की जा सकती है।
यह बात बृहस्पतिवार को इरम इस्लामिया महाविद्यालय मैलारायगंज मे बी एड सत्र 2017-18 की कक्षा शुरूआत में बच्चो व अध्यापको के परिचय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शरद कुमार अवस्थी विधायक रामनगर ने कही। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों में बच्चो को अच्छी शिक्षा देकर शहरों की भाॅति उन्हे टाइलेन्टेड किया जा रहा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं व अध्यापकों का आहवान किया कि लक्ष्य पाने के लिये मेहनत करके लक्ष्य को हासिल करें। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा उपजिलाधिकारी
अजय कुमार सिंह ने कहा कि शहरों की भाॅति ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों में अनेकानेक डिग्रियों की शिक्षा प्रदान की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चो को सुदूर शिक्षा ग्रहण करने नही जाना पडता । अब आवश्यकता है मेहनतऔर लगन की जो बच्चो को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त उन्हे मन्जिल पर पहुंचायेगी।

कार्यक्रम की शुरूआत तिलावते कौरान से की गयी। सरस्वती वन्दना तराने इरम नात स्वागत गीत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण मोमेन्टो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के साथ साथ सोसाइटी डाक्यूमेन्ट्री तथा पावर प्रजेन्टेशन बी एड  डाॅ उदय प्रताप सिंह, डाॅ रज्मी युनूस, डाॅ वज्मी युनूस, फैजी युनूस, सैफी युनूस आदि ने शरद अवस्थी दिगम्बर कुशवाहा अजय कुमार सिंह आदि का स्वागत किया। प्राचार्य बद्री प्रसाद ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया । मंच का संचालन अभय पांडेय ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post