रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
14 सितम्बर बृहस्पतिवार को हिन्दी दिवस क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जे बी एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुल्हदेपुर, टिकैतनगर में हिन्दी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संस्थान के प्रबंधक अंगद सिंह ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने गीत-संगीत पेश किया तो वहीं प्राध्यापकों द्वारा हिंदी भाषा का महत्व बताया गया। इस अवसर पर डॉ अनिल सिंह, डॉ मनोज उपाध्याय, बाल गोविन्द वर्मा, नीरज वर्मा, अजय मिश्र, आशुतोष, जगजीवन प्रसाद, आर एन सिंह, प्रीती शुक्ला, रूपम, अभिलाषा आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं सीता देवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरोलिया व हाजी वारिश अली शाह डिग्री कालेज मे इस अवसर पर विविध कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया और वक्ताओ ने हिन्दी दिवस पर विचार ब्यक्त किये ।
सीतादेवी महाविद्यालय मे 14 सितम्बर हिन्दी दिवश के रूप मे मनाया गया। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर दिनेन्द्र सिंह द्वारा एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सभी छात्रो ने पूर्ण उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मे विजयी छात्रो को महाविद्यालय के होने वाले वार्षिक उत्सव समारोह मे पुरस्कृत किया जायेगा ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्धक अभिषेक शुक्ला द्वारा माॅ सरस्वती को दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम मे डाॅ अर्चना त्रिपाठी, के पी सिंह, सुरजीत सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पंकज तिवारी, धर्मानन्द द्विवेदी, पंकज शुक्ला आदि ने विचार ब्यक्त किया।
इसी क्रम मे हाजी वारिश अली शाह महाविद्यालय बरोलिया मे हिन्दी दिवश पर सूरदास, कबीर, तुलसी, रसखान याद किये गये।
हिन्दी दिवस का कार्यक्रम अध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी की अध्यक्षता मे हुआ। जिसमे वक्ताओ ने हिन्दी दिवस पर हिन्दी भाषा पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वर्तमान समय मे अन्य विषयो की भाॅति हिन्दी भाषा की पढाई करने वाले मेधावियो के पास सरकारी और गैर सरकारी दोनो ही क्षेत्रो मे कार्य करने के भरपूर मौके है ।कार्यक्रम मे तमाम वक्ताओं ने विचार ब्यक्त किया।

