जघंई। (इलाहाबाद)।प्रतापपुर क्षेत्र के सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल जंघई बाईपास,एवं काशी करवट गणेश उत्सव पूजा समिति के पंडालों मे विघ्नहर्ता गणेश विनायक गणपति महाराज की वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विद्वत्ता के साथ-साथ ग्यारह दिनों तक विद्वानों एवं भक्तों द्वारा पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात मंगलवार को गणेश महोत्सव के समापन पर मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के बीच गणपति की आरती उतारी गई उसके बाद दोनों पंडालों से गणेश विसर्जन का सिलसिला गाजे बाजे डीजे ढोल नगाड़े अबीर गुलाल एवं जयकारों के बीच गणपति की शोभायात्रा हंडिया रोड,चांदनी चौक,करवट काशी,बाबानगर आदि मोहल्ले से होते हुए रामजानकी मंदिर जलाशय जघंई मे विसर्जन के लिए पहुंची।शोभायात्रा मे क्षेत्र की महिलाएं बच्चे पुरुष आदि शामिल रहे।इस अवसर पर जघंई बाई पास पूजा पंडाल के प्रबंधक राजू सिंह,अध्यक्ष विष्णु जायसवाल देवा,आकाश गुप्ता,पिंटू दुबे, संतोष चौरसिया,राम लाल गुप्ता, लल्लू गुप्ता,गोली दुबे,रवि दुबे,बुल्ला गुप्ता,भोला,संतोष,दीपक,पवन दुबे सहित तमाम भक्तगण मौजूद रहे।वही काशी करवट गणेश पूजा समिति के पदाधिकारियों में आकाश मोदनवाल,विवेक जायसवाल,अवधेश गुप्ता,विमलेश,मिथिलेश,
सुमित सोनी,दमदम उमरवैश्य,
चिंटू उमर,मनोज गुप्ता,संदीप गुप्ता,साजन,राजन,सुरेन्द्र,चंदू जायसवाल सहित तमाम लोगो ने गणपति विसर्जन में भाग लिया।
Tags:
allahabad
