कवरेज इण्डिया विशेष: मिलिए इलाहाबाद के 62 माफियाओं से

प्रतीकात्मक

इलाहाबाद. बीते अगस्त माह में डीजी क्राइम के निर्देश पर नए सिरे से माफियाओं की लिस्ट तैयार की गई। जिसमें इलाहाबाद जिले से कुल 62 माफियाओं का नाम सामने आया है। लिस्ट में पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद का नाम भूमाफियाओं की लिस्ट में नंबर वन है। उनके छोटे भाई व पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ मोहम्मद अशरफ का नाम क्रिमिनल माफियाओं की लिस्ट में एक नंबर 1 पर है। अतीक के मौसेरे भाई हमजा उस्मान को इकलौता ठेकेदार माफिया घोषित किया गया है। पूर्व सपा विधायक विजमा यादव के भाई रामलोचन भी भूमाफियाओं की लिस्ट में 5वें नंबर पर है।

31 अगस्त को SSP और IG को भेजी गई लिस्ट...
- 30 अगस्त को फाइनल लिस्ट 31 अगस्त को एसएसपी व आईजी को भेज दी गई। ये लिस्ट एसपी क्राइम बृजेश कुमार मिश्रा की देखरेख में तैयार की गई है। जिसमें भूमाफिया, अपराध, पत्थर खनन, बालू खनन माफिया पहले है। वन, शराब, ठेकेदार और परिवहन माफियाओं का नाम बाद में हैं।
- इस लिस्ट में धूमनगंज व झूंसी में सबसे ज्यादा 34 अपराध माफिया है। इसमें 15 हजार के ईनामी पूर्व MLA खालिद अजीम उर्फ मो. अशरफ नंबर एक पर है। थानेवार आंकड़े पर गौर करें तो धूमनगंज क्षेत्र में 10 अपराधी माफिया है।
- शिवकुटी में 4, झूंसी में भी 10, नैनी में 4, हंडिया में 2 और फूलपुर, शाहगंज और करेली में 1-1 अपराधी माफिया है।

पत्थर में 4, तो बालू खनन में है सिर्फ 2 नाम
- भूमाफियाओं की लिस्ट में नैनी के 6 लोगों का नाम दर्ज है। नैनी में कुल 6 भूमाफिया हैं, जिनमें महरा परिवार से जुड़े 2 लोगों का नाम है। इंडस्ट्रियल एरिया से पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं सपा नेता दिलीप मिश्रा का नाम आया है।
- मुट्ठीगंज, झूंसी, धूमनगंज, अतरसुइया में 1-1 व खुल्दाबाद में 4 लोग चिन्हित हैं। पत्थर खनन में शंकरगढ़, कोरांव, बारा व मेजा से 1-1 माफियाओं का नाम है। जबकि बालू खनन में 2 माफिया हैं और दोनों लालपुर थाना क्षेत्र से है।
- अतीक अहमद के मौसेरे भाई हमजा उस्मान इकलौता ठेकेदार माफिया है। जिसे शिवकुटी थाना की पुलिस ने चिन्हित किया गया है।

ये है शराब का इकलौता माफिया
- शराब माफिया में करछना से चिंटू उर्फ विजय बहादुर का नाम है। वन माफिया में करेली के तीन लोग शामिल है। जबकि परिवहन माफिया में 2 लोगों का नाम है।

क्या कहते हैं एसपी क्राइम
- एसपी क्राइम बीके मिश्रा ने कहा, ''माफियाओं की लिस्ट डीजी क्राइम को भेजी गई है। इस लिस्ट में कई अपराधी जेल में है तो कई बाहर भी है। बाहर या फरार चल रहे माफियाओं के खिलाफ कानूनी तौर पर एक्शन लिया जाएगा।''

इलाहाबाद के भू-माफिया
1- बाहुबली पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पुत्र हाजी फिरोज अहमद निवासी चकिया, कसारी मसारी, खुल्दाबाद।
2- अच्छे उर्फ रुकसार निवासी चकिया, खुल्दाबाद।
3- रफातउल्ला निवासी चकिया, खुल्दाबाद।
4- इमरान निवासी चकिया, खुल्दाबाद।
5- रामलोचन यादव निवासी कन्धईपुर, धूमनगंज।
6- मोहम्मद अब्बास खां उर्फ मो. अब्बास शेख निवासी अतरसुइया।
7- शेख अबरार निवासी मालीवय नगर, मुटठीगंज।
8- अशोक यादव निवासी छतनाग, झूंसी।
9- जावेद उर्फ पप्पू गंजिया निवासी गंजिया, नैनी।
10- अरविंद महरा निवासी अरैल, नैनी।
11- सुजीत ङ्क्षसह निवासी चकदाउद, नैनी।
12- पूरन त्रिपाठी निवासी गोमती नगर, नैनी।
13- प्रदीप महरा निवासी अरैल, नैनी।
14- देवेन्द्र तिवारी उर्फरानू निवासी धनुआ, नैनी।
15- दिलीप मिश्रा निवासी लवायन कला, औद्योगिक क्षेत्र।

पत्थर खनन माफिया
1- डिम्पी चावला उर्फ बिजेन्द्र चावला निवासी वार्ड नम्बर छह, कस्बा शंकरगढ़।
2- संतोष कुमार शुक्ला निवासी लोहगरा, नीबी, बारा।
3- रामकुमार कोल निवासी गड़ेेवरा, मेजा।
4- लल्ला सिंह निवासी रामगढ़, कोरांव।

बालू खनन माफिया
1- संजय मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा निवासी सेमरी तरहार, लालापुर।
2- गैंग लीडर मुन्ना तिवारी उर्फ अखिलेश तिवारी निवासी करछना, हाल पता-सेमरी तरहार, लालापुर।

वन माफिया
1- शब्बीर हसन कुरैशी निवासी सम्स नगर, करेलाबाग, करेली।
2- सिराज उर्फसरताज अहमद निवासी सम्स नगर, करेलाबाग, करेली।
3- सरफराज अहमद निवासी सम्स नगर, करेलाबाग, करेली।

क्रिमिनल माफिया
1- पूर्व सांसद अतीक अहमद का छोटा भाई एवं पूर्व विधायक मो. अशरफ उर्फ खालिद अजीम निवासी कसारी मसारी, धूमनगंज।
2- रफीक उर्फ गुलफुल  निवासी सिलना, धूमनगंज।
3- एजाज अख्तर निवासी हैप्पी होम, धूमनगंज।
4- फरहान निवासी मरियाडीह, धूमनगंज।
5- जावेद निवासी मरियाडीह, धूमनगंज।
6- भानू उर्फ दीपक निवासी सुलेम सराय, धूमनगंज।
7- आबिद निवासी मरियाडीह, धूमनगंज।
8- रंजीत पाल निवासी नीवां, धूमनगंज।
9- तालिब निवासी मरियाडीह, धूमनगंज।
10- आसिफ निवासी मरियाडीह, धूमनगंज।
11- बच्चा पासी उर्फ निहाल उर्फनेता निवासी रम्मन का पुरवा, धूमनगंज।
12- सतीश यादव निवासी हरसम्भार, हसवर, अम्बेडकर नगर,, हाल पता रसूलाबाद, शिवकुटी।
13- छोटू पासी उर्फ अश्विनी पासी निवासी स्वराज नगर, धूमनगंज।
14- मोहित पासी निवासी स्वराज नगर, शिवकुटी।
15- सुशील कुमार निवासी किदवई नगर, लेबर चौराहा, अल्लापुर, जार्जटाउन।
16- आतिफ फरीदी निवासी जीटीवी नगर, करेली।
17- लालजी यादव निवासी ककरा, सराय इनायत, हाल पता-हेतापुर, झूंसी।
18- राजेश यादव निवासी हवेलिया, झूंसी।
19- जितेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मंटू निवासी गंगादीप कालोनी, छतनाग रोड, झूंसी।
20- आशीष मिश्रा निवासी गोला बाजार, नई झूंसी, झूंसी।
21- संतोष जोशी उर्फ सोनू पांडेय निवासी आवास विकास कालोनी, झूंसी।
22- राजू पहलवान निवासी नैका महीन, झूंसी।
23- सोनू सिंह निवासी कबीर रजा, जैतपुर, अम्बेडकर नगर।
24- खान मुबारक निवासी हरसम्भर, हसवर, अम्बेडकर नगर,।
25- अलीम उर्फ अलीमउल्ला निवासी करेली, सोनहा, बस्ती।
26- मो. शाकिब निवासी वीणापार, सरायमीर, आजमगढ़।
27- धीरज रावत निवासी शाहगंज।
28- रामआसरे उर्फ बच्चा महरा निवासी निवासी अरैल, नैनी।
29- रवि महरा निवासी अरैल, नैनी।
30- अरविंद महरा निवासी अरैल, नैनी।
31- पिंटू उर्फ अमित महरा निवासी अरैल, नैनी।
32- नसीम निवासी हंडिया।
33- सलीम खान निवासी हंडिया।
34- धर्मेन्द्र यादव निवासी चिरौरी, फूलपुर।



ठेकेदार माफिया
1-हमजा उस्मान निवासी मेंहदौरी गांव, शिवकुटी।



शराब माफिया
1-चिंटू सिंह उर्फ विजय बहादुर सिंह निवासी कुलमई, करछना।


परिवहन माफिया
1- मो. अफजाल निवासी बेली गांव, कैंट।
2- जितेन्द्र सिंह निवासी राजरूपपुर, धूमनगंज, मूल पता-बिलौर, पश्चिम शरीरा, कौशाम्बी।

Post a Comment

Previous Post Next Post