कोतवाली पुलिस ने अपहृत व्यक्ति के साथ बदमाशों को भी धर दबोचा


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
मुखबिर की सूचना पर कोतवाली बदोसराय पुलिस ने ग्राम काशीपुरवा मजरे रामसहाय से अपहृत कर लाए गए युवक को बरामद करते हुए एक एनजीओ के मुखिया सहित 5 बदमाशों को  गिरफ्तार किया है।
       कोतवाली बदोसराय अंतर्गत काशीपुरवा में 5 सितंबर को लखनऊ निवासी सनी गौतम पुत्र भगवान दास मूल निवासी कटरा बाजार रूकमपुरवा कोतवाली व जनपद शिकोहाबाद जोकि संजय गांधी पुरम लखनऊ में किराए के मकान में रहता था तथा प्राइवेट गाड़ी चलाकर ड्राइवरी करता था। जिसका प्रेम प्रसंग सरोजिनी नगर लखनऊ में किसी लड़की से चल रहा था, परंतु कुछ दिनों से उस लड़की का प्रेम प्रसंग अभय श्रीवास्तव निवासी दीनदयाल नगर बाराबंकी से हो गया था।

जिससे सनी ने लड़की के परिजनों से शिकायत किया। इससे अभय श्रीवास्तव पुत्र अरुण कुमार श्रीवास्तव जोकि निजी एनजीओ और वेलफेयर सोसाइटी एसोसियन का संचालक व (d i S F)डिफेंस इन्वेस्टीगेशन सोशल फोर्स का मालिक है, जोकि लखनऊ से संचालित है अपने साथी अतुल वर्मा पुत्र राजबहादुर, धर्मेंद्र कुमार पुत्र हनुमान रावत, शिवशरण पुत्र पुत्तू लाल, मोहित कुमार पुत्र विशंभर निवासी काशी पुरवा मजरे रामसहाय आदि के साथ मिलकर सनी गौतम का 04 सितंबर को लखनऊ में मोहल्ले के रास्ते से अपहरण कर लिया था। जिसे लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर रुकते घूमते हुए शाम को काशीपुरवा मजरे रामसहाय पहुंचा। गांव के बाहर तालाब के किनारे बने हुए एक कमरे में बंधक बनाएं रखा। जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो 5 युवक चित्तीदार कपड़ों में थे और एक युवक सादे कपड़े मे था। जिस पर ग्रामीणों को शंका हुई तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर अवगत कराया। जिस पर कोतवाली प्रभारी निरक्षक श्याम नारायण पान्डेय, उप निरीक्षक रविंद्र सिंह, SI दुबे, हमराही सिपाहियों के साथ काशीपुरवा मजरे रामसहाय पहुंचकर सनी व पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर पूछताछ किया। जिसके बाद मालूम हुआ कि अभय श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ सनी का अपहरण करके लखनऊ से काशीपुर आया है। प्रभारी निरीक्षक ने गाजीपुर कोतवाली फोन से संपर्क किया तो पता चला की सनी के परिजनों ने कोतवाली में अपहरण का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिस पर पुलिस ने धारा 364 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना कोतवाली गाजीपुर जनपद लखनऊ पुलिस सनी सहित पांचों अभियुक्त को कब्जे में लेकर लखनऊ ले गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post