वैसे आपने भारत में अलग-अलग हिस्सों में कई ऐसी परम्पराओं और रीति-रिवाज के बारे में सुना होगा। लेकिन हम आप को कुछ ऐसी परम्पराओं के बारे मे बताने जा रहे है, जिसके बारे मे यकीन करना मुश्किल होता है। आपको बता दे की कछ रीति-रिवाज के नाम पर किसी की शादी कुत्ते-मेंढक से करा दी जाती है, तो कहीं अघोरी मुर्दों का मास खायें जाते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं भारत के ऐसे ही रीति-रिवाजों मे बारे जिसे सुनकर आपको विचलित हो जायेगे....
1. गरुड़ थुक्कम नामक
गरुड़ थुक्कम नामक की रीति-रिवाज को तमिलनाडु के कई इलाकों में मनाया जाता है। इस रिवाज अनुसार काली देवी के मंदिरों में पहले कुछ लोग गरुड़ पक्षी की तरह सजते हैं, इसके बाद इन्हें इनकी चमड़ियों से बैलगाड़ी जैसे वाहन पर लटका कर शहर में घुमाया जाता है। आपको बता दें की धार्मिक मान्यताओं के चलते यह परंपरा आज भी जारी है।
2. कर्नाटक
कर्नाटक के कुछ मंदिरों में ऐसी मान्यता है, कि लोग स्नान करते हैं और उसके बाद जूठे छोड़े हुए खाने पर लेटते हुए निकलते हैं। लोगो का मानना है, कि ऐसा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते है।
3. अघोरी चिता
वैसे आपने अजीबो खबरों के बारे मे सुना होगा, लेकिन आपको बता दे कि देशभर में ऐसे कई अघोरी है, जो चिता का मास खाने के लिए जाने जाते हैं, काशी में भी कई ऐसे मामले सामने आए थे।
4. मध्यप्रदेश के बड़नगर
मध्यप्रदेश के बड़नगर में एकादशी के दिन सैंकड़ो लोग दौड़ते बैलों के सामने लेट जाते हैं। और इसी तरह से बैल लोगों को कुचलते हुए निकल जाते है। लोगो का मानना है, कि ऐसा करने से घरों में खुशहाली आती है।
5. महालक्ष्मी मंदिर
महालक्ष्मी मंदिर जो तमिलनाडु मे स्थित है, इस मंदिर में भक्तों के सिर पर नारियल फोड़ कर परम्परा मनाई जाती है। लोगो का मानना है किऐसा करने से कष्ट दूर हो जाते हैं।
Tags:
ajab gajab


