इलाहाबाद। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्वच्छता एक्शन प्लान के तत्वावधान में स्वच्छ न्यायालय अभियान का शुभारंभ रविवार को हुआ. जनपद न्यायाधीश संजय कुमार पचौरी ने इस अभियान की शुरुआत की. अभियान में न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी और नगर निगम के कर्मचारियों ने सहयोग किया.
इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश संजय पचौरी ने कहा कि न्यायालय परिसर को साफ-सुथरा रखना हमारा दायित्व है. उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेशमा प्रवीण ने कहा कि स्वच्छता सभ्यता का प्रतीक है.
स्वच्छता एक प्रकार का अनुशासन है. इस अवसर पर अपर जिला जज प्रेमनाथ,सुरेन्द्र सिंह,जितेन्द्र सिंह,दिनेश चन्द्र,गिरीश कुमार वैश्य,सुनील कुमार,रमेश चन्द्र,रामकेश,किरनपाल सिंह,जैतेन्द्र कुमार,आलोक कुमार शुक्ला,सुदीप कुमार जायसवाल,सुची श्रीवास्तव,शिखा श्रीवास्तव,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामदयाल,एसीजेएम सुशील कुमार,रजत वर्मा,डॉ अनिल कुमार सिंह,सिविल जज(जू.डि.)बहुता पाठक,सौरभ श्रीवास्तव,जे.एम. मयंक त्रिपाठी,दीपक मिश्र,आस्था श्रीवास्तवा,अपर सिविल जज(जू.डि.) प्रशांत मिश्र व दीपेन्द्र गुप्त आदि न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे.
Tags:
allahabad


