सीएचसी अधीक्षक ने चलाया सफ़ाई अभियान व किया वृक्षारोपण


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरौलीगौसपुर के अधीक्षक डॉ संतोष सिंह ने सोमवार को सीएचसी परिसर में सफ़ाई अभियान चलाया।

डॉ संतोष सिंह द्वारा सर्व प्रथम स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान को बल प्रदान करने हेतु शपथ दिलाई गई, उसके बाद सामूहिक रूप से एकजुट होकर डॉक्टरों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने परिसर की साफ़-सफाई हेतु पूरे अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाई। इस तरह से मरीज़ों के मसीहा डॉक्टरों को झाड़ू लगाते हुए देखकर सभी मरीज व आगंतुक हतप्रद थे।

 सब यही कह रहे थे कि यह डॉक्टर लोग क्या कर रहे हैं ? आखिर यह सभी लोग झाड़ू क्यों लगा रहे हैं ?  अस्पताल परिसर की साफ़-सफ़ाई करने के बाद डॉ संतोष सिंह ने अस्पताल परिसर में आम, अमरूद, आँवला जैसे कई फलदार वृक्ष लगाकर लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक किया। इस संबंध में जब सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना देखा है, उसको पूरा करने के लिए हम सबको एकजुट होकर सहयोग करना होगा।

 इसीलिए हमारी टीम द्वारा अस्पताल परिसर की साफ़-सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया है और हमें पूरा विश्वास है कि निश्चित तौर पर हमारे द्वारा चलाये गये इस सफ़ाई व वृक्षारोपण अभियान का लोगों पर अच्छा असर पड़ेगा। इस अवसर पर डॉ संतोष सिंह के साथ डॉ पंकज चौधरी, डॉ आरिफ़, डॉ दीपिका, डॉ अजय सिन्हा, डॉ मीनाक्षी के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post