![]() |
| समारोह को संबोधित नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कुलदीप पांडेय |
कवरेज इंडिया के लिये शिवदत्त नारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट
बहरिया : इलाहाबाद। क्षेत्र की जनता हमारा परिवार है। जनता की सेवा करना हमारा परम दायित्व है। उक्त बातें शुक्रवार को विकास खंड बहरिया के छाता गांव में आयोजित स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख कुलदीप पांडेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर कही।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्या हमारी समस्या है। जिसे दूर करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। जो भी समस्या आप लोगों के पास हो उसे बिना किसी संकोच के हमारे समक्ष रखे। आप लोगों की समस्या को हर संभव दूर किया जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आप लोगों को अपनी समस्या को मेरे समक्ष ले आने के लिए किसी बिचौलिये की जरूरत नहीं है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि विकास खंड के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। समारोह का सफल संचालन सदस्य क्षेत्र पंचायत हेमंत पटेल ने किया। आये हुए अतिथियों के प्रति ग्राम प्रधान पुत्र धर्मेंद्र कुमार उर्फ बब्लू ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पंकज तिवारी, रामशंकर दुबे, जीतलाल, दीपक कुमार, शंकरलाल, प्रमोद पांडेय, सुशील मिश्र, राजेश पांडेय, राहुल, राम पूजन, रवि, बच्चा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Tags:
allahabad
