आनंद तिवारी, कवरेज इण्डिया भदोही।
दो फाड़ हुई शिवगंगा, यात्रियों में मची अफरातफरी
देशभर में रेल हादसों के बीच ही शुक्रवार को वाराणसी इलाहाबाद के बीच राधास्वामी धाम क्रासिंग के पास शिवगंगा एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी। पूर्वोत्तर रेलवे के ज्ञानपुर रोड व जगीगंज स्टेशन के बीच राधा स्वामी धाम स्कूल के पास शिव गंगा एक्सप्रेस का कपलिग खुल जाने से लगभग पाच सौ मीटर तक इंजन और डब्बा अलग अलग दौड़ता रहा।बिना इंजन के बोगी दौड़ने से यात्रियो मे अफरा तफरी मच गयी। संयोग अच्छा रहा एक बड़ा हादसा टल गया।
नई दिल्ली से मडुआडीह जा रही 12560शिवगंगा एक्सप्रेस इलाहाबाद झूसी के बीच भी कपलिग खुलने से बिलम्ब से चल रही शिव गंगा जंगीगंज ज्ञानपुर रोड के बीच प्रयागदासपुर रेलवे क्रासिग के पास कपलिग खुल गया जिसके चलते बोगी से इंजन अलग हो कर पाच सौ मीटर दूर चला गया।घटना के चलते यात्रियो के हाथ पाव फूलने लगे संयोग अच्छा रहा एक बड़ा हादसा टल गया।पायलट कमला प्रसाद इंजन पीछे ले गया जहा पहुचे कैरेज स्टाफ द्वारा कपलिग जोड़ा गया इसके बाद ट्रेन ज्ञानपुर रोड स्टेशन पहुची जहा चालक ने मेमो देकर स्टेशन मास्टर सौरभ कुमार को घटना की जानकारी दी।एक्प्रेस ट्रेन का कपलिग खुलने की जानकारी पर बडी़ संख्या मे लोग स्टेशन पर पहुच गए।घटना की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सुनील दत्त दुबे भी मौके पर पहुच गये थे।इसके चलते चौरी चौरा व पवन एक्सप्रेस बिलम्ब से रवाना हुइ।
