भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक ने किया वृक्षारोपण, बांटे बैग


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
ब्लॉक सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत मधवापुर व राजापुर में क्षेत्रीय विधायक रामनगर शरद अवस्थी, भाजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, महामंत्री हर्षित वर्मा के द्वारा ग्राम प्रधान व प्रधानसंघ अध्यक्ष गोपीचंद्र वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुँचकर प्राथमिक विद्यालय मधवापुर के 87 बच्चों को बैग वितरित किया तत्पश्चात विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने के लिए झाड़ू लगाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर व पंचायतघर परिसर में वृक्षारोपण किया।

        बतातें चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सामाजिक सेवा दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया गया और कुछ जनपदों में यह प्रक्रिया अभी भी चल रही है। इसी क्रम में सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत मधवापुर में गोपीचंद्र वर्मा के आयोजन में विधानसभा क्षेत्र रामनगर के विधायक शरद अवस्थी व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव तथा महामंत्री हर्षित वर्मा द्वारा मधवापुर पहुँचकर सरकारी स्कूल के 87 बच्चों को बैग का वितरण किया गया।

 बैग वितरित करने के उपरांत विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह ड्रेस व बैग लेकर स्कूल जाएंगे। उन्हें हर हाल में उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके बाद विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर लोगों व बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा हरे पेंड लगाकर प्रकृति के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी का ऐहसास कराया।

इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय, को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा, पूर्व प्रमुंख रामकिशोर वर्मा, वीरेंद्र तिवारी, राजेश वर्मा प्रधान, अमित वर्मा प्रधान, संग्राम प्रधान, राजेश अवस्थी, गुड्डू वर्मा, खंडशिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post