सानू सिंह चौहान कवरेज इंडिया।
शाहजहांपुर सिंधौली। थानाक्षेत्र सिधौली के गांव गहरा में हो रहे अंधाधुंद हरे पेड़ों की कटाई को केंन्द्र में लेकर सोमवार को 'कवरेज इण्डिया' ने ' कोशिसों के बाद भी लकड़कट्टे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं' नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसको संज्ञान में लेते हुए वन विभाग के वन दरोगा नेपाल सिंह यादव बन रक्षक हीरा सिंह नेगी को अवैध रूप से कटान कराये जाने के आरोप में डीएफओ शाहजहांपुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता नरेंद्र यादब ने दी ।
