भदोही। पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकास खण्ड भदोही कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी व गोष्ठी का आयोजन किया गया। भदोही विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी ने तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला का दीप प्रज्वलित कर व दीन दयाल व सरस्वती के चित्र पर मल्यापर्ण कर शुभारम्भ किया। अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी मेला व प्रदर्शनी में पहॅुंचे किसानो को विधायक भदोही रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, जिला पंचायत सदस्य सचिन, संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता व कवि कृष्णा अवतार राही ने किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी में पहुंचे सैकड़ो किसानों, ग्राम प्रधानों तथा आगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुओं को सम्बोधित करते हुए भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय के सपनो को साकार करने के लिए हमें किसानो व आम आदमी की उन्नति के बारे में सोचना होगा। अशिक्षा एवं गरीबी दूर करने के लिए गांव-गांव में जाकर लोगो से व्यवहारिक स्तर से बात कर उन्हे जागरूक कराना होगा। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय समुची मानवता के लिए जब तक पृथ्वी और आकाश रहेगा, तब तक एकात मानववाद के अनवेषक बने रहेगे। तथा पण्डित दीनदयाल द्वारा प्रतिवादी सिद्धान्त हर हाथ में कार्य हो तो देश विकास करेगा। विधायक भदोही ने कहा कि केन्द्र सरकार का पूरा ध्यान किसानो के विकास पर है। कई सारी लाभकारी योजनाएं किसान हित में चल रही है। जरूरी है कि हम सब प्रत्येक योजनाओं की जानकारी गांव-गांव घर-घर पहुंचाएं। यही हम सबकी काबिलियत होगी।
जागरूक किसान ही उन योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर होगा। साथ ही सभी विभागों के अधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा कि अपने-अपने स्टॉलों पर समय से पहुॅचकर आमजनो को लाभ पहुंचाने में अपनी-अपनी अहम भूमिका निभाये। इस अवसर पर विभिन्न विभाग कृषि विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, कौशल विकास मिशन, पशुपालन विभाग, होम्योपैथ विभाग, एलोपैथ चिकित्सा, सूचना विभाग द्वारा पण्डित दीनदयाल के जनशताब्दी पर भव्य प्रदर्शनी का आयोजन का आवलोन किया। तथा सूचना विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रामराज एण्ड पार्टी व भारतीय लोकगीत गायक विकास यादव पार्टी द्वारा कार्यक्रम की विधायक भदोही ने भूरी-भूरी प्रसन्सा की। श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों एवं वंचित के कल्याण के लिए संकल्पित है। तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है सरकारी योजनाओं व कल्याणकारी कार्यक्रमों से आम जनता को अवगत कराया जा सके। उन्होने कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय सादगी के प्रतिपूर्ति थे। उनका पूरा जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित रहा। उन्होने घर परिवार का मोह छोड़कर समाज के गरीब व्यक्ति की सेवा के लिए पूरा जीवन समर्पित किया। उन्होन कहा कि भदोही समस्या को एक सप्ताह के भीतर ठीक कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि निर्माण पूर्ण करने के लिए हमने काफी प्रयास किया। और शीघ्र ही इसका उद्धाघटन किया जायेगा। इसके लिए माननीय मुख्य मंत्री से समया मांगा गया है। जल्द ही ओवरब्रिज जनता को समर्पित होगा।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन कर सीधे लाभार्थियों के खाते में पैसा भेंजकर लाभान्वित किया जा रहा है। हमारी सरकार ने बच्चों के लिए दो-दो निःशुक्ल के साथ टाई जूता-मोजा, बैंग उपलब्ध करा रही है। जिससे बच्चे कान्वेट की तरह दिखे व पढ़े और आगें बढ़े जिससे कोई भेद-भाव न हो सके। भदोही के विकास को लेकर सरकार भी गम्भीर हे। भाजपा अध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक ने कहा दीन दुखिःयों, के हिमयती थे, उन्होने गरीबों असहायों के लिए अन्त्योदय योजना का स्वरूप दिया, यह भी कहा कि मुख्य मंत्री आदित्यानाथ योगी जी ने कर्जमाफी का वादा पूरा कर किसानो के सपना साकार किया है। हमारी सरकार जो वादा करेगी व पूरा करेगी। जिला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय देश के महान विभूतियों में से है, उन्होने कहा कि अनेकता में एकता और विभिन्न रूपो में एकता की अभिव्यक्ति भारतीय संस्कृति की सोच रही है।
पण्डित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राही ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी के अवसर पर अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्मक, मानववाद विचारधारा को प्रासंगिक बताते हुए लोगो से उनकी विचारधारा को अपनाने के लिए लोगो का आह्वान किया। साथ ही गरीब और कमजोर लोगो के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा कि वर्तमान सरकार समाज के सभी वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्प है। पण्डित दीन दयाल एक सच्चे कर्मयोगी थे, उनका कर्म में विश्वास था, कर्म को कुसलता पूर्वक करके उसके योग का रूप देने का गुण भी उनमें विद्धमान था, कर्म करते हुए उन्होने फल की कामना कभी नही की, व कहा करते थे कि बीज की चिन्ता करो, फल अपनी चिन्ता आप कर लेगा।
अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों को सूचना विभाग के प्रचार साहित्य तथा पं0 दीनदयाय उपाध्याय के चित्रित कलैण्डरों को उपस्थित आमजानों को वितरित किया तथा इस अवसर पर सूचना विभाग के स्टॉल पर दर्शको को निशुल्क विभागीय साहित्य एवं कलैण्डर वितरित किये गया। वरिष्ठ साहित्यकार डा0कृष्णाअवतार राही ने पंण्डित दीन दयाल उपाध्याय के जनशताब्दी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व0 दीन दयाल उपाध्याय समुची मानवता के लिए प्रेरणा श्रोत है, उन्होने कहा कि विश्व बन्धुत्व की प्राचीन विचार धारा की जब भी विस्तार से परिभाषित किया जायेगा, तब उसकी मुल में एकात मानववाद ही सारो भूमि प्राप्त होगा। उन्होने एकात्म मावन वाद का जो सिद्धान्त प्रतिपादित किया वह विश्व बन्धुत्व की दिशा में एक अभिनव प्रयास है।
इस अवसर पर ओमप्रकाश पाण्डेय प्रदेश का सदस्य, भाजपा अध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, पूर्व उपाध्यक्ष रीचा सिंह, जिला पंचायत सदस्य सचिन त्रिपाठी, मिडिया प्रभारी सर्वेस कुमार पाल, कर्मराज दूबे प्रधान, रामशंकर तिवारी प्रधान, अशोक पाठक प्रधान दिलीप दूबे, ऋषू गुप्ता, संतोष चौहान, प्रधान, शिवकुमार बरनवाल, ओम सिंह प्रतिनिधि, सुरेश पासी, मुन्ना राय, महेश चन्द्र पाण्डेय, सी0डी0पी0ओ0 मिनाक्षी, पत्रकार बन्धु, मुख्य सेविका, एवं समस्त आगनबाड़ी जिला होम्यपैथ चिकित्साधिकारी डा0 शिवचन्द्र गुप्ता मौर्या, अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह, समस्त सूचना कर्मी गुलाबधर यादव, कैलाशपति तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर मानवेन्द्र कुमार, रवीन्द्र कुमार एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण व आमजन व किसान बन्धु उपस्थित रहे।

