खबर का जोरदार असर।
सीतामढ़ी, भदोही से रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी ऋणमोचन योजना में लेखपाल द्वारा अवैध वसूली किये जाने की खबर को कवरेज इण्डिया ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसपर जिलाधिकारी विशाख जी ने तत्काल तहसील प्रशासन को छानबीन के लिए कहा था। उसके बाद भी तहसील प्रशासन विषय को गम्भीरता से नही ले रहा था। बताते चलें कि इन दिनों लेखपाल किसानों के घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं इस दौरान उनके द्वारा किसानों से पैसे ऐंठने का मामला भी प्रकाश में आया था। यही नहीं दो दिन पूर्व डीघ ब्लॉक के ग्राम पंचायत केवटाही व खरगापुर के ग्रामीणों ने आईजीआरएस के माध्यम से जिलाधिकारी विशाख जी से शिकायत कर स्थानीय लेखपाल पर योजना का लाभ न मिलने का डर दिखाकर और सुविधा शुल्क का झांसा देकर धनउगाही करने का आरोप लगाया था। तथा जांच कराकर उचित कार्यवाई की मांग की थी। इन गांवों के मामले प्रकाश में आने के बावजूद भी कई दिनों से शांत बैठे तहसील प्रशासन की चुप्पी टूट गई। और एसडीएम ज्ञानपुर श्री सुनील कुमार ने कहा कि कर्जमाफी योजना में धांधली का मामला जिले के सिर्फ एक क्षेत्र से संज्ञान में आया है। जिसपर मैंने सम्बन्धित लेखपाल को जवाब हेतु पत्र जारी किया है। उन्होंने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही।
