रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। दरियाबाद, बाराबंकी।
ब्लॉक दरियाबाद की ग्राम पंचायत सैदखानपुर के मजरों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत एल एन टी कम्पनी द्वारा विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा था, जिसका कार्य कम्पनी द्वारा सात माह पहले ही सैदखानपुर के मजरे पाठक पुरवा में पूरा किया जा चुका था, लेकिन आज तक इस पुरवे में विद्युत आपूर्ति शुरू नही हो पायी है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम प्रधान अखिलेश वर्मा के पास पहुँचा, और उक्त प्रकरण की जानकारी कराते हुए विद्युत आपूर्ति शुरू किये जाने को लेकर एल एन टी अधिकारियों से बात करने को कहा। जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा कई बार बात भी की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नही की गयी। अब जबकि इस विद्युतीकरण कार्य को करने वाली कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा इस प्रकार की उदासीनता का परिचय दिया जा रहा है तो भला और किसी से क्या उम्मीद की जाये।
अब सोंचने का विषय यह है कि क्या एल एन टी कम्पनी को इस पुरवा में की गई विद्युतीकरण का पैसा नही मिला या फिर पैसा मिल जाने के बाद उसे किसी की परवाह नही। अब चाहे लाइन चालू हो या नही।
