वाह रे ढोंगी बाबाओ का गैंग अखाडा परिषद


लेखक -आचार्य कुश मुनि स्वरूप 
ढोंगी बाबाओं के दोगलेपन ने तो वेश्याओं को भी मात को  दे दी है।अखाडा परिषद के ढोंगी महंतों का बदलता रंग देख कर गिरगिट भी आत्महत्या करने की तैयारी मे है।आज हरिद्वार मे पंच अग्नि अखाडा के महामंडलेश्वर और समाजवादी पार्टी के एजेंट कैलाशानंद ने चौदह फर्जी बाबाओं की सूची जारी करने पर अखाडा परिषद के तथाकथित महंत नरेंद्र गिरि को बधाई दी है।इस सूची मे सच्चिदानंद गिरि का भी  नाम है।यह वही सच्चिदानंद गिरी है जो नोएडा का शराब कारोबारी है और डिस्कोथेक चलाता था ।पहिले इसका नाम सचिन दत्ता था ।सचिन दत्ता को सच्चिदानंद गिरि नाम दे कर  तथाकथित अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ,पंच अग्नि अखाडा के  महामंडलेश्वर कैलाशानंद ,और  महंत नरेन्द्र गिरि के चेला आनंदगिरि ने ही महामंडलेश्वर निरंजनी अखाडे का बनाया था ।बदले मे इन लोगों ने मोटी रकम ली थी।लेकिन जब समाज मे इनकी बदनामी होने लगी ।मीडिया मे इनकी थू थू हो गयी तो इन्होने पहिले उससे महामंडलेश्वर की पदवी वापस ली ।अब उसे फर्जी बाबाओं की सूची मे भी डाल दिया।नीचे की फोटो मे आप देख सकते हैं कि   फर्जी बाबा सच्चिदानंद गिरि को खुद तथाकथित अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि , पंच अग्नि अखाडे के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि और नरेंद्र गिरि के चेले आनंदगिरि एक साथ मिल कर महामंडलेश्वर की चादर ओढा रहे हैं। अखाडा परिषद के इन महंतों ने तो झूठ बोलने मे भ्रष्ट नेताओं को पछाड दिया है।और ये झूठे खुद को असली संत कहते हैं।और इन्ही झूठे महंतों ने मुझे फर्जी बाबाओं की सूची मे डाल कर मुझे फर्जी बाबा घोषित किया है। वाह रे अखाडा परिषद 

Post a Comment

Previous Post Next Post