सानू सिंह चौहान की रिपोर्ट
शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश मे शाहजहाँपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया वहीं, दूसरी तरफ बदमाशो की गोली लगने से एक सिपाही भी गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस क्षेत्राधिकरी नगर सुमित शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली पुलिस को काशीराम कालोनी के पास नहर पटरी पर बदमाशों के आने की सूचना मिली थी।सूचना पर पहुची पुलिस को मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जिसपर बदमाशो ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और भागने लगे।पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमे आशीष गुप्ता नामक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि बदमाशों की गोली से सिपाही संजीव कुमार भी गम्भीर रूप घायल हो गया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे ।उन्होंने बताया कि घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया है।
सुमित शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए घायल बदमाश के पास से एक 315 बोर तमंचा मय कारतूसों के बरामद किया गया है। इसके फरार साथी का नाम संजय शर्मा है और जिसके खिलाफ थाने पर कई मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।
