2 अक्टूबर को लेकर बीडीओ ने की ब्लॉक सभागार में बैठक


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
ब्लाक सभागार मे खंण्ड विकास अधिकारी कमलेश कुमार की अध्यक्षता मे ग्राम विकास / ग्राम पचांयत अधिकारी तथा तकनीकी सहायको की बैठक हुयी। जिसमे आगामी 2 अक्टूवर को ग्राम समृद्वि एंव स्वच्छता पखवाडे के सफल सचांलन पर विचार विमर्श किया गया ।
बैठक मे खण्डं विकास अधिकारी कमलेश कुमार ने सभी को निर्देश दिये की ग्राम पंचायतों में पखवाडे की तैयारी पचांयत भवनों में जागरूकता एंव पर्यावरण तथा निर्माण आई ई सी सामग्री का प्रर्दशन लागत की जानकारी देना। अभियान के बारे मे सामान्य जानकारी एंव स्वच्छता अभियान शुरू करना और 2 अक्टूबर की सुबह प्रभात फेरी शिक्षा विभाग के समन्वय से विद्यालय के बच्चो को शामिल करना एंव बाल सभाओं का आयोजन करना। तत्पश्चात ग्राम सभा की खुली बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष एंव चालू वर्ष की पहली छमाही में कराये गये सभी कार्यो का प्रस्तुति करण जी0 पी 0 डी 0 पी 0 समीक्षा और मिशन अंत्योदय के तहत बेस लाइन रैंक के बारे में ग्राम पंचायतों को सूचित करना। स्वच्छ हरित गांव ग्राम समृद्वि, शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रमों के साथ साथ 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक गांवो में स्वच्छता अभियान, सडक किनारे सार्बजनिक स्थानों पर कचरे व नाली की सफाई, ब्यक्तिगत शौंचालय का निर्माण, आन्तरित सडकों की सफाई, डब्लू ए एस एच आगंन बाडी केन्द्रो की सफाई, विद्यालयो मे एम डी एम ब्यवस्थाओ का निरीक्षण एंव विद्यालय की सफाई तथा वृक्षारोपण आई सी डी एस केन्द्रो पर बच्चो का वजन, स्कूलों में बच्चो के स्वास्थ्य की जांच, कुपोषण सम्बन्धित जानकारी, महिला स्वास्थ्य शिविर लगाना, आशा / ए एन एम के साथ साथ स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन  तथा एन सी टी एच पार्टआल पर गर्भदिवती महिलाओं / नवजात शिशुओं का पंजीकरण एंव टीकाकरण कार्यक्रमों को सम्पादित कराने विषयक बातें बतायी गयी। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा। बैठक मे अजीत वर्मा, हरिमोहन सक्सेना, बी एन त्रिपाठी, सर्वजीत वर्मा, गिरिजा शंकर, अजय वर्मा डिप्टी, राकेश श्रीवास्तव, सरवर बाबू, महादेव वर्मा, अमित कुमार सहित ब्लाक के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post