मरकामऊ में हुआ मां का भव्य जागरण


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
 शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मरकामऊ में दुर्गा जागरण के अवसर पर योगेश योगी एंड पार्टी कानपुर के द्वारा मां का जगराता किया गया। जिसको सुनकर  श्रोता झूम उठे व गणेश जी, मां दुर्गा जी, मां सरस्वती जी, मां काली सहित मां के नौ रूप व शिव तांडव की झांकियां पार्टी के  कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसको देख हजारों भक्त भाव विभोर हो उठे।
        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामनगर तेजप्रताप सिंह व विशष्ट अतिथि जय सिंह यादव व टिल्लू सिंह ने माँ को पूजन अर्चन कर योगेश योगी को चुनरी भेट कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस मौके पर ब्रजेश वर्मा, डॉ रामलखन वर्मा, आनंद शंकर गुप्ता, राकेश बाबा, अमरेश दीक्षित, राकेश वर्मा बी डी सी, रामसरदार प्रधान, उमेश रावत, छेदा लाल रावत, राम किशोर दीक्षित, करुणा शंकर अवस्थी सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post