गरीबों के हक़ पर डाका डालते हुए पकड़े गए कोटेदार को बचाने का प्रयास कर रहा आपूर्ति विभाग


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
कोटेदार के पुत्र द्वारा  कालाबाजारी के लिए ले जा रहे राशन को ग्रामीणों ने यूपी 100 पुलिस को फोन कर पकड़ाया था। जिसको संज्ञान में लेत हुए मौके पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने उक्त अनाज की जानकारी करते हुए आरोपी कोटेदार के स्टॉक की सघन जांच की थी, जिसमें 21 कुंटल 90 किलो चावल कम निकला था जो उस पिकअप पर लादकर जा रहा था, तो वहीं 6 कुंटल गेहूं अतिरिक्त मिला था। पूर्ति निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए उसी वक्त कोटेदार सोहन तारा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। किंतु प्रथम सूचना रिपोर्ट खाद्यान की कालाबाजारी करने की नहीं दर्ज कराई थी। जिस पर ग्रामीण काफी नाराज थे। ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए पूर्ति निरीक्षक इस मामले को दबाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं ताकि कोटेदार बच जाए। इस बाबत पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने बताया की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा कर अग्रिम कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित कर दिया गया है जबकि प्रभारी निरीक्षक सफदरगंज का कहना है कि हमको अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है ना ही मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post