हीलाहवाली करने वाले विभागो के अधिकारियो को कार्यो मे तेजी लाने के निर्देश


इलाहाबाद।मा. नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना जी अपने इलाहाबाद भ्रमण के दौरान आज इलाहाबाद के सरकिट हाउस में अर्द्धकुम्भ मेला के भव्य आयोजन हेतु कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक मा. मंत्री उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल नन्दी एवं क्षेत्रिय विधायको के साथ कर रहे थे। उऩ्होंने कहा कि निर्धारित किये गये कार्यो की टाइम लाइन के अनुसार ही कार्यो को पूर्ण कराये जाये। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जाय। मा. मंत्री जी ने सेतु निगम, जल निगम, जल संस्थान एवं सीएनडीसी के द्वारा कराये जा रहे कार्यो में लापरवाही किये जाने पर उन्हे चेतावनी देते हुए कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते एवं कार्यो को तीव्र गति से किये जाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियो को दिये।
समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा अर्द्धकुम्भ मेले में कराये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी मा. मंत्री को विभागवार देते रहे एवं सम्बन्धित विभागों के द्वारा निर्धारित की गयी कार्यो की समय सीमा पर भी प्रकाश डालते रहे। बैठक में मा. मंत्री जी को बताया गया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अर्द्धकुम्भ मेले की दो बैठके आयोजित की जा चुकी है तथा तीसरी बैठक 03 अक्टूबर को की जानी है। अर्द्धकुम्भ मेले के प्रथम चरण में लोक निर्माण विभाग, पावर कारपोरेशन, सेतु निगम, जल निगम, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, मेला प्रशासन, पुलिस विभाग, बाढ़ कार्य खण्ड एवं नगर पंचायत झूंसी के द्वारा कुल 34 कार्य स्वीकृत किये गये है जिन्हें सितम्बर 2018 तक पूरा किये जाने के लक्ष्य सम्बन्धित विभागों को दिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रथम चरण में उन ही कार्यो को लिया गया जिन्हे पूरा होने में 12 से 14 महीने लगने है।

मा. मंत्री जी ने कहा कि पूरे अर्द्धकुम्भ मेला के कार्यो का एक 3डी माडल तैयार किया जाय जिसमें प्रोजेक्ट किये गये कार्यो दर्शाया जाय। उन्होंने कहा कि अर्द्धकुम्भ मेला के कार्यो की समीक्षा हर दो महीने में एवं कार्यो की प्रगति पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने  विभागों के अधिकारियो से कहा कि समय के अन्तर्गत सभी कार्यो को पूरा करे इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि वेंडिग जोन का लाभ जरूरतमंदो को ही मिले एवं चिन्हित किये गये वेंडरों की फोटोग्राफी के साथ मानीटरिंग भी की जाय। उन्होंने कहा कि जो सड़के बनायी जा रही है उनके साथ लिंकेज गलियों की भी मरम्मत भी की जाय। उन्होंने कार्यो की समीक्षा में कुछ विभागों के द्वारा कार्यो में शीथलता बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके अधिकारियो को सचेत करते हुए कहा कि कार्यो में किसी प्रकार लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। कार्यो को निर्धारित समय सीमा में करने की कायेयोजना को अमल में लाते हुए कार्यो को पूर्ण करे। उन्होने यह भी कहा कि पानी की टंकियो की टेंस्टिंग कराते हुए उसकी रिर्पोट प्रस्तुत की जाय जिससे आगे कार्यवाही की जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post