बाढ़ पीड़ितों के हक़ पर डाका डाल रहे लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ा


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
ग्राम मरौचा के सैकडो ग्रामीण भाकियू नेता निसार मेंहदी व सपा नेता स्वतंन्त्र सिंह के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर प्रधान पति सुरेश चन्द्र आदि पर बची हुयी बाढ राहत सामग्री को अपने घर ले जाने का प्रयास करने व गांव के लोगों से गाली गालौज कर ट्रैक्टर चढ़ा देने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
उपजिलाधिकारी ने मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये तहसीलदार प्रवीन कुमार को बाढ़ राहत केन्द्र मरौचा पर बची हुयी बाढ़ राहत सामग्री का सत्यापन कराया, तो स्टाक सही पाया गया।
एस डी एम ने बताया है कि 07 सितम्बर को शाम 07 बजे तक बाढ़ पीड़ितों को सामग्री वितरण के बाद कुछ लाई चना व कुछ खाद्यान बच गया था। वितरण अधिकारी नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह 08 सितम्बर को किसान ऋण माफी में किसानों को बाराबंकी ले जाने में ब्यस्त हो गये। बाढ राहत केन्द्र की खिडकिया टूटी हुयी थी, जिसकी वजह से उन्होंने बची हुई सामग्री को सुरक्षित रखने की बात कही थी। उनके वहां से आने के बाद गांव वालों ने सुरेशचन्द्र लेखपाल से अपवाद किया था। उन्होने थानाध्यक्ष बदोसरांय को मौके पर भेज कर सामग्री सुरक्षित रखवाने की बात कही थी, किन्तु गांव की राजनीतिक विद्वेषता के चलते मामला बढाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने यह भी कहा है कि बाढ राहत केन्द्र पर आयी सामग्री स्टाक व वितरण की संख्या से तहसीलदार ने मिलान किया और स्टाक सही पाया गया। संख्या के आधार पर सामग्री भेजने वाले ठेकेदार से कुछ सामग्री बढाकर इस लिये ले ली जाती है कि पैकेट फट जाने या सामग्री गिरने की वजह से वितरण के समय तू-तू मै-मै न हो। बची हुयी सामग्री को एस डी एम ने तहसील दार को निर्देशित करते हुये तहसील मंगवा लिया है। वही भाकियू नेता की शिकायत पर उपजिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में तहसीलदार प्रवीन कुमार ने लेखपाल सुरेशचन्द्र से शिकायत के क्रम में स्पष्टीकरण माॅगा है। इस मौके पर छंगालाल, रवीन्द्र, अर्जुन, परसुराम, रामानन्द, पन्नालाल, प्रकाश, राजाराम, राम केंवल, अशोक, घनश्याम,विन्द्रा, रामे, विपतराम आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post