रुपये लेकर लौट रहे केला व्यापारी संग हुई राहजनी


दरियाबाद, बाराबंकी।
रामसनेहीघाट के भिटरिया चौराहे के पास केला ब्यापारी अवधेश मिश्रा निवासी जमीना थाना टिकैतनगर से पल्सर मोटर साईकल सवार बदमाश 27000 हजार रुपये लूट कर फरार हो गये। पुलिस जांच मे जुटी है।ब्यापरी स्टेट बैंक की शाखा रामसनेहीघाट से निकल कर टिकैतनगर आ रहा था कि पीछे से दो पल्सर सवार बदमाशों ने पीछे बैठे ब्यक्ति से बैग छीन कर फरार हो गये। पीड़ित केे शोर मचाने पर आस-पास के लोग दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गये। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है। पुलिस टीम जांच करने के लिये स्टेट बैंक शाखा की विडियो फुटेज की मदद से आगे जांच कर रही है। खबर लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post