रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत किन्तूर से अलम जुलूस 01 बजे रसूलपुर के लिये निकला। जंहा डॉ रेहान काजमी व शराफत के घरों पर जुलूस दारों को शरबत सबील पुलाव आदि का वितरण किया गया। यासिर काजमी, एतिशाम काजमी, मोहम्मद फैजान आदि ने जुलूस का स्वागत किया। अफसर अब्बास किन्तूरी, अली अब्बास, नसीम, जामिन, बाबर आदि ने मरसिया पढी। मौलाना फैजान, नसीम खाॅ, रिजवान खाॅ, इन्तिखाब आलम नोमानी, गुडडू नोमानी, चन्दू वारसी, शकील, मोहम्मद खालिक, सलमान, सोनू आजाद, आजाद हकीम, डा0 राहत अली, दिलशाद अली, मो0 आलम, विन्नू, चन्दू आदि
रसूलपुर होते हुए बदोसराय घूमते हुए कानागोयी हज़रतपुर के रास्ते हँसनापुर पहुँचे। रात में किन्तूर वापसी होगी ।
