अर्द्धकुम्भ के पूर्व उच्चस्तरीय परिवहन सेवा उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य - मण्डलायुक्त


इलाहाबाद। इलाहाबाद नगर परिवहन में लगातार प्रयोगों के बाद पिछले तीन महीनों में नगर परिवहन की न केवल आय बढ़ गयी है बल्कि नगर परिवहन की बसों का उपयोग करने वाले यात्रियों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है।

गौरतलब है कि सिटी ट्रांसपोर्ट की पिछली बैठकों में इलाहाबाद के नगर परिवहन को कई       दृष्टिकोण से लगातार सुधारने के निर्देश मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल द्वारा दिये जाते रहे। जिसमें नगर परिवहन की बसों का किराया घटाकर उसे सामान्य तिपहिया वाहन के बराबर कर देना एक अहम निर्णय था। इसी तरह नगर के असेवित मार्गो पर नगर परिवहन की बसे चलाकर नागरिकों को विभिन्न क्षेत्रों में परिवहन सुविधाये उपलब्ध कराने के साथ-साथ इस मद में राजस्व प्राप्त करने में भी व्यापक सफलता मिली है। यह जानकारी सिटी ट्रांसपोर्ट कमेटी की बैठक में 01 सितम्बर 2017 को सामने आयी।

कमेटी के अध्यक्ष के रूप में मण्डलायुक्त के सम्मुख नगर परिवहन अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत की गयी रिर्पोट में इन तथ्यों का खुलासा हुआ कि पिछले एक-दो माह पूर्व मण्डलायुक्त के सुझाव पर सिटी बसों का किराया कम कर देने और शहर के विभिन्न असेवित क्षेत्रों में उनका संचालन प्रारम्भ कर देने से होने वाले घाटे मे हुयी है तथा लगभग 41 लाख रूपये का घाटा कम हुआ है। केवल किराया घटा देने से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ-साथ इस क्षेत्र में जनता की शिकायतें भी बहुत कम हो गयी है।

सिटी ट्रांसपोर्ट कमेटी की बैठक में मण्डलायुक्त के साथ आईजी श्री रमित शर्मा, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार, एसएसपी श्री आनंद कुलकर्णी, एसपी ट्राफिक श्री कुलदीप सिंह, आरटीओ इलाहाबाद, नगर आयुक्त श्रई हरिकेश चैरसिया, उप निदेशक सूचना डॉ. संजय राय सहित परिवहन विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में मण्डलायुक्त ने यह निर्देश दिये कि इलाहाबाद नगर परिवहन की व्यवस्था को आगामी अर्द्धकुम्भ के मद्देनजर आम आदमी के लिए और अधिक सुगम एवं आरामदेय बनाया जाना है। पिछली बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार नैनी क्षेत्र के छिवकी रेलवे स्टेशन से विभिन्न क्षेत्रों एवं मेला स्थल तक के लिए बसों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है।

मण्डलायुक्त के सुझाव पर समिति ने इस बात पर विचार कर सहमति दी कि छिवकी की तरह नगर के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों से बस का संचालन की सेवा संघन रूप से प्रारम्भ कर दिया जाय। इसमें जंक्शन रेलवे स्टेशन, सुबेदारगंज, प्रयाग एवं रामबाग के स्टेशनों से भी शहर के विभिन्न स्थानों तक सिटी बसों का संचालन प्रारम्भ कर दिये जाने के निर्देश मण्डलायुक्त के द्वारा दिये गये। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि रेलवे स्टेशनों से चलने वाली सिटी बसों के लिए स्टेशन के ठीक बाहर बसो के स्टार्टिंग टर्मिनल बनाया जाय जिससे इलाहाबाद आने वाले यात्रियों को स्टेशन से निकलते ही गंतव्य तक जाने वाली बसें तुरंत उपलब्ध हो सके।

विशेष तौर पर जक्शन स्टेशन के बारे में विचार करते हुए बस संचालन के लिए समिति द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि वे रेलवे के अधिकारियों और यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ऐसी ट्राफिक व्यवस्था संचालित कराये कि जिससे इन बसों का संचालन सुगम हो सके।
पर्यटन विभाग के सहयोग से इलाहाबाद में व्यवस्थित नगर परिवहन का संचालन करते हुए अर्द्धकुम्भ के पूर्व इलाहाबाद में आम आदमी की सर्वाधिक पसन्दीदा परिवहन सेवा इलाहाबाद नगर परिवहन को बनाये जाने के लिए मण्डलायुक्त ने सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

समिति की बैठक में मण्डलायुक्त की पहल पर यह भी निर्णय लिया गया कि नगर में सिटी बसों के संचालन का समय सायं 7 बजे के बाद से बढ़ाकर रात्रि 10 बजे तक किया जाय तथा कुछ बसें रेलवे स्टेशन से शहर के अन्य स्थानों तक रात्रिकालीन सेवा के रूप में भी संचालित की जाय। मण्डलायुक्त ने यह निर्देश दिया कि इस परिवहन सेवा का एक सुन्दर लोगो निर्धारित करने के लिए निफ्ट के प्रशिक्षाणर्थियों के मध्य एक प्रतियोगित कराकर उन्हें पुरस्कृत भी किया जाय तथा उसमे से ही सर्वाधिक बेहतर लोगो का चयन भी कर लिया जाय। शहर के बाहरी हिस्सो में नये बस सेल्टर स्थापित किये जाने के लिए स्थान चिन्हित कर लेने की कार्यवाही के लिए भी निर्देशित किया गया। इस बैठक में सिटी ट्रासपोर्ट कमेटी की प्रशासनिक स्वीकृति के साथ कमेटी एजीएम बैठक पर भी मोहर लगायी।

Post a Comment

Previous Post Next Post