दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी


मंगला तिवारी/कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट-
कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
इलाहाबाद। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), जल सम्पूर्ति, भूमि विकास एवं जनल संसाधन, परती भूमि विकास, वन एवं पर्यावरण, जन्तु उद्यान, उद्यान एवं सहकारिता विभाग, उ.प्र. उपेन्द्र तिवारी जी आज अपने इलाहाबाद भ्रमण कार्यक्रम के तहत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित बीबीएस इंजीनियरिंग कालेज, फाफामऊ, इलाहाबाद में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुये। उन्होंने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवनवृत पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारो से लोगों को अवगत कराया।

 उऩ्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि आखिरी पंक्ति में खडे व्यक्ति को भी समाज की मुख्य धारा से जोडना है। उन्होंने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करने के उपरान्त केपी कम्यूनिटी हाल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता एवं कला संगम प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में भी शिरकत किये। उन्होंने प्रतिभाग किये प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हे आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। मा. मत्री आज यूनियन हाल में स्थापित शहीद लाल पदमधर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण पूर्वान्ह 10.30 बजे करेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post