महाविद्यालयों में ब्याप्त भ्रष्टाचार एवं शोषण के विरुद्ध उच्च शिक्षा उत्थान समिति का धरना जारी


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
उच्च शिक्षा उत्थान समिति स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं शिक्षकों के शोषण के विरूद्ध विगत 03 सितम्बर से लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान मे धरने पर बैठी हुई है, जिस पर कोई सुनवाई न होने पर क्षुब्ध आंदोलनकारियों ने उसे 08 सितंबर को अनिश्चितकालीन अनशन में परिवर्तित कर दिया।

समिति के इस अनशन का स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डा. दिनेश शर्मा ने आमरण अनशन पर बैठे समिति के प्रदेश अध्यक्ष जे पी सिंह से दूरभाष पर वार्ता की तथा स्ववित्तपोषित शिक्षकों की सेवानियमावली बनाने को अपनी प्राथमिकताओं में बताया और यथाशीघ्र सेवा नियमावली बनाने का आश्वासन दिया तथा सोमवार को मौखिक वार्ता के लिए बुलाया। इस अनशन मे प्रदेश अध्यक्ष जेपी सिंह, उपाध्यक्ष डा.जितेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष विमर्श शुक्ला, सदस्य डा.अनिल कुमार सिंह और अनूप कुमार सिंह शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post