रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
प्रधानमंत्री मातृत्व सप्ताह और पन्डित दीन दयाल उपाध्याय शताब्दी के उपलप्क्ष में सीएचसी सिरौलीगौसपुर मे गर्भवती महिलाओ की सम्पूर्ण जाॅच सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में डाक्टर दीपिका वर्मा, एल टी अरविन्द कुमार, चन्द्रेश कुमार, शैलेष, राजू प्रसाद आदि द्वारा की गयी। जिसमे कुल एक सौ सात गर्भवती महिलाओं की जांच करके केला, सेब आदि फल वितरित किये गये।
इस मौके पर भाजपा नेत्री कुमारी राधा गौतम, सन्तोष पान्डेय, बलवन्त प्रजापति, बृजेन्द्र प्रताप वर्मा इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे ।
