क्या आप जानते हैं बाहुबली3 आएगी या नहीं आएगी। परंतु आज हम आपको इसके प्रति पूरा सच बताएंगे। हम आपको आज पूरी जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने क्या कहा, इसके अलावा बाहुबली3 आएगी या नहीं आएगी इसमें कितना सच है कितना झूठ हम आपको आज पूरी सच्चाई बताने वाले हैं कृपया इस खबर को अंत तक पढ़िए है ताकि आपको अच्छी तरह जानकारी मिल जाए।
हम आपको बता दें इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने साफ साफ ऐलान कर दिया है बाहुबली3 आ सकती है। परंतु उन्होंने यह भी नहीं कहा है कि बाहुबली3 पक्का आएगी। उन्होंने बताया है कि अगर मेरे पिताजी बाहुबली3 पर कहानी लिखते हैं तो मैं बिल्कुल बाहुबली3 बनाऊंगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिताजी ने बाहुबली इसके अलावा बाहुबली 2 की कहानी लिखी थी। जो आज देश के ही नहीं पूरी दुनिया में सभी के दिल में बस गई है। आप लोगों को यह इंतजार है कि क्या बाहुबली 3 भी आएगी।
इसी इंतजार के चलते एसएस राजामौली ने साफ साफ ऐलान कर दिया है कि अगर मेरे पिताजी बाहुबली3 पर कहानी लिखते हैं तो मैं बाहुबली3 जरूर बनाऊंगा। इसके अलावा अगर बाहुबली3 पर मेरे पिताजी कहानी लिखते हैं तो मैं बाहुबली3 बाहुबली2 से भी जबरदस्त बनाऊंगा। और बाहुबली फिल्म दुनिया की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बन जाएगी।
हम आपको एक बात और बता दे बाहुबली2 ने 1500 करोड़ की कमाई की है। बाहुबली2 भारत की सबसे नंबर वन फिल्म बन चुकी है। क्योंकि यह फिल्म एक भारतीय फिल्म है इस फिल्म को 9000 सिनेमा में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में भी रिलीज किया गया था। इस फिल्म को हिंदी तथा तेलुगु मैं रिलीज किया गया था। इसके अलावा इस फिल्म की डबिंग करा कर विदेशों में भेजा गया था। यह फिल्म दुनिया की बुक में आ चुकी है। इस फिल्म का नाम ब्लॉक ब्लास्टर फिल्मों में आ चुका है।
Tags:
bollywood
