साउथ के माचो मैन गोपीचन्द की आने वाली फिल्म अॉक्सीजन का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। फिल्म मे गोपीचन्द के साथ राशी खन्ना मुख्य भूमिका मे नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन ज्योति कृष्णा ने किया है। फिल्म का निर्माण ए ए रत्नम की फिल्म कम्पनी के बैनर तले किया गया है। ये एक तेलगु एक्शन फिल्म है। फिल्म मे गोपीचन्द राशी खन्ना के साथ रोमांस करते हुये भी दिख रहे है। इस फिल्म का पोस्टर दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म मे अनु इम्मानुएल और जगपति बाबू भी नजर आने वाले है। फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है।
गोपीचन्द को आखिरी बार फिल्म सौख्यम मे देखा गया था। लेकिन फिल्म बॉक्स अॉफिस पर कुछ खाश कमाल नही कर पाई थी। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस फिल्म मे गोपीचन्द के लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है। फिल्म का म्यूजिक भी जल्द ही रिलीज होना वाला है। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है।
Tags:
bollywood
