खून के आखिरी बुद तक पाल समाज के पगड़ी की रक्षा करुगा - विजय मिश्र


भदोही रिपोर्ट:-विपुल पाण्डेय 
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शीतल पाल जी के जयंती समारोह के मुख्य अतिथि विधायक विजय मिश्र को जब पाल समाज के लोगो ने चाँदी का मुकुट व अपने पाल समाज के तरफ से पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तो मा0 विधायक विजय मिश्र ने कहा आप सबके सम्मान की पगड़ी की रक्षा खून के आखिरी बुद तक करता रहूंगा पाल समाज के लोग भी कोई पाल विकास मंच बना ले हम अपनी तरफ से पहली किस्त के रूप में 11 लाख जमा करा दूँगा कार्यक्रम में पहुचते ही मा0 विधायक विजय मिश्र ने मुखर्जी पार्क से पैदल चलकर तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शीलत पाल जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया विधायक जी ने शीतल पाल जी व झूरी सिंह के घर से आये उनके वंशज राजमणि पाल व रामेश्वर सिंह का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया तथा शीलत पाल के प्रपौत्र राजमणि को नगद 25 हजार नगद प्रदान कर सम्मानित भी किया कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रख्यात भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शीतल पाल का गौरव गाथा गाकर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया इलाहाबाद से आई गायिका प्रीति पाल ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी व बड़ेलाल पाल ने भी अपनी प्रस्तुति देकर सुर्खियां बटोरी इस मौके पर रविन्द्र पाल,धर्मराज पाल, अखिलेश पाल, राजितराम यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव,गुड्डु जयसवाल,विश्णु सेठ,गणेश पाल, अजय पाल, हीरा पाल, फूलचंद पाल इंद्रकुमार पाल सहित भारी संख्या में पूरे जिले के कोने कोने से पाल समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post