ग्वालियर में 'फेस ऑफ़ ब्यूटी इंटरनेशनल 2017' का प्री फ़िनाले 17 सितम्बर को


- फेस ऑफ़ ब्यूटी इंटरनेशनल के प्री फ़िनाले में बॉलीवुड की ख्यात फिल्म अभिनेत्री प्राची देसाई करेंगी शिरकत।

- यूथ आइकॉन और हॉकी इंडिया के एसोसिएट वॉइस प्रेसिडेंट श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर के साथ ही कई अतिथि उपस्थित रहेंगे।

- प्री फ़िनाले ग्वालियर के वीनस बैंक्विट हॉल में होगा, जिसमे भारत से गुरविंदर नागरा पार्टिसिपेट कर रही है।

ग्वालियर, सुन्दरता को प्रस्तुत करने के लिए ग्वालियर शहर हमेशा से ही आगे रहा है, उसी कड़ी में शहर में 17 सितम्बर को 'फेस ऑफ़ ब्यूटी इंटरनेशनल 2017' का प्री फ़िनाले होने जा रहा है। जिसमे दुनिया भर की 50 से ज्यादा देशों की प्रतिभागी शामिल होंगी। प्री फ़िनाले में बॉलीवुड की ख्यात अभिनेत्री प्राची देसाई के साथ ही यूथ आइकॉन और हॉकी इंडिया के एसोसिएट वॉइस प्रेसिडेंट श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। इंडिया में फेस ऑफ़ ब्यूटी इंटरनेशनल को 'रूबरू ग्रुप' की ओर से प्रस्तुत किया जा रहा है।

फेस ऑफ़ ब्यूटी इंटरनेशनल 2017 का यह आयोजन 13 सितम्बर से 24 सितम्बर तक देश के विभिन्न शहरों में किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्वालियर में 16 सितम्बर को सभी कंटेस्टेंट के बीच स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन होगा, वहीं 17 सितम्बर कोवीनस बैंक्विट हॉल, ग्वालियर में प्री फिनाले होगा। 23 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में 'फेस ऑफ़ ब्यूटी इंटरनेशनल 2017' का फाइनल होगा।

यूथ आइकॉन और हॉकी इंडिया के एसोसिएट वॉइस प्रेसिडेंट श्री देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर जितना खूबसूरत है उतने ही दुनिया भर के खूबसूरत लोग यहाँ आते रहते है। शायद इसीलिए 'फेस ऑफ़ ब्यूटी इंटरनेशनल 2017' के प्री फ़िनाले का आयोजन इस शहर में आयोजित हो रहा है। यह आयोजन सौन्दर्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण तो है ही साथ ही इस सौन्दर्य स्पर्धा के माध्यम से सभी प्रतिभागी द्वारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का अमूल्य सन्देश भी दिया जा रहा है। यह ग्वालियर शहर के लिए भी एक सौगात है और निश्चित तौर पर इस आयोजन से शहर की पहचान विश्व स्तर पर होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post