मंगला तिवारी का एल्बम हुआ हिट, स्टूडियो में जश्न का माहौल


इलाहाबाद। इलाहाबाद के चर्चित लेखक, समाज सेवी व गायक मंगला तिवारी का हालिया रीलीज एल्बम 'राम रहीम जाए पड़ी जेल' आज हर जुबान पर चढ़ चुका है, क्या डीजे क्या पार्टी ! हर जगह ये गाना बजाया जा रहा है, साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसे जमकर शेयर किया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में इलाहाबाद स्थित जय गणेश डिजिटल आडियो स्टूडियो में भी इस गाने के हिट होने की खुशी में एक पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सिंगर शिवम् मिश्र, अमित यादव, विमल तनहा आदि भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े नामों ने शिरकत की। बता दें कि यह पार्टी मंगला तिवारी 'मृदुल' के एल्बम 'राम रहीम जाए पड़ी जेल' के हिट होने की खुशी में रखी गई थी। म्युजिक डायरेक्टर श्याम कमल ने बताया कि मंगला तिवारी 'मृदुल' का यह तीसरा एल्बम है, सबसे पहले इनका पहला एल्बम सावन में 'भोला जी हमरो अरमान' नामक शीर्षक से रीलीज हुआ था फिर 'दर्दे जुदईया जो कि सैड सांग था जिसे युवाओं ने खूब सराहा, फिर 'राम रहीम जाए पड़ी जेल' रीलीज हुआ। हम सभी इस गाने के हिट होने पर मंगला तिवारी 'मृदुल' जी को शुभकामनाएं देते हैं, जय गणेश डिजिटल आडियो स्टूडियो से मंगला तिवारी जी का यह पहला एल्बम है जो हिट हुआ है इसलिए पूरी प्रोडक्शन टीम आज यहां एक साथ मिलकर इस खुशी को बांट रही है। मंगला तिवारी ने बताया कि श्याम कमल जी हमारे बड़े भाई जैसे हैं इनके स्नेह,प्यार व मार्गदर्शन से ही इस गाने का निर्माण सम्भव हो सका। इस गाने के हिट होने का सारा श्रेय 'जय गणेश डिजिटल आडियो स्टूडियो और श्याम कमल जी को जाता है, आप सब के बीच जल्द ही माता रानी के गीतों से सजा हुआ हमारा नया एल्बम रीलीज होगा जिसके लिए ढेर सारे प्यार दुलार व आशीर्वाद की आकांक्षा है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में मीडिया हेड हिमांशु यादव, प्रोडक्शन हेड अरविंद यादव, सिंगर प्रमोद दिवाना, राइटर कुमार अनुपम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post