भदोही: पुलिस अधीक्षक स¨चद्र पटेल के निर्देशानुसार जारी धर पकड़ अभियान के तहत शनिवार को भदोही व सुरियावां पुलिस द्वारा चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। शहर कोतवाल एमके पांडेय के अनुसार उपनिरीक्षक राजेश ¨सह ने हमराहियों के साथ सुबह लगभग छह बजे मानिकपट्टी निवासी वारंटी विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। इसी तरह सुरियावां पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो वारंटियों को दबोचा। पट्टीबेजांव से एमवी एक्ट के अभियुक्त शेषमणि तिवारी तथा रामबली तथा सूर्यमणि उर्फ सूर्यबली नामक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
भदोही: पुलिस अधीक्षक स¨चद्र पटेल के निर्देशानुसार जारी धर पकड़ अभियान के तहत शनिवार को भदोही व सुरियावां पुलिस द्वारा चार वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। शहर कोतवाल एमके पांडेय के अनुसार उपनिरीक्षक राजेश ¨सह ने हमराहियों के साथ सुबह लगभग छह बजे मानिकपट्टी निवासी वारंटी विजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। इसी तरह सुरियावां पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो वारंटियों को दबोचा। पट्टीबेजांव से एमवी एक्ट के अभियुक्त शेषमणि तिवारी तथा रामबली तथा सूर्यमणि उर्फ सूर्यबली नामक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
