बच्चे की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
थाना कोतवाली बदोसराय के ग्राम टिकुरी में हुई मासूम बच्चे की मौत के बाद साधारण धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी न किये जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार को सफदरगंज - बदोसराय रोड़ को दरिगापुर चौराहे के पास जाम कर दिया।
          बतातें चलें कि अभी तीन दिन पहले ही अपने पेन की चोरी की शिकायत करने पर टिकुरी, बदोसराय निवासी धनलाल के सात वर्षीय पुत्र साजन को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। साजन ने अपने ही गाँव के कोटेदार के पौत्र पर पेन की चोरी का आरोप लगाया था, जिससे क्रोधित कोटेदार के पुत्र शिवकुमार उर्फ़ करिया ने साजन को पटक-पटक कर मारने के बाद मोटर साइकिल से ठोकर मार दी थी। उसके बाद इलाज़ के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी।

साजन की मौत से घर या गाँव ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में हाहाकार मच गया। जबसे साजन की मौत हुई है, तब से उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उसका पिता तो बेचारा पागल ही हुआ जा रहा है। गाँव-गली व क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति से वह अपने बच्चे की मौत का इंसाफ़ व न्याय की माँग करता-फ़िरता रात-दिन रोता रहता था, कि इसी बीच ग्रामीणों ने गरीब धनलाल के दुःख में शामिल होकर सफदरगंज से बदोसराय होते हुए टिकैतनगर रोड़ को दरिगापुर चौराहे पर जाम कर दिया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रशासन के हाथ-पाँव फूलने लगे।
तुरंत मौक़े पर थाना कोतवाली बदोसराय पुलिस सहित रामनगर व टिकैतनगर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में लगा दिया गया। लोगों ने जमकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाज़ी की। माहौल बिगड़ता देख तुरंत क्षेत्राधिकारी रामनगर अरविन्द कुमार वर्मा व तहसीलदार सिरौलीगौसपुर प्रवीण कुमार मौक़े पर पहुँचे और उन्होंने भीड़ में उपस्थित लोगों व किसान नेताओं को इस मामले के दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम खुला।

Post a Comment

Previous Post Next Post