रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
थाना कोतवाली बदोसराय में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक राम नगर अरविन्द कुमार वर्मा के संयोजन मे हुयी।बैठक में उपजिलाधिकारी ने बकरा ईद पर्व को पूर्व की भाॅति शांति पूर्ण माहौल में मनाने की बात कही। तहसीलदार प्रवीन कुमार ने उपस्थित समूह से अपील किया कि पर्व को शान्ति पूर्वक मनाएं। पुलिस
उपाधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने भी पीस कमेटी की बैठक अपने बिचार ब्यक्त किया और सभी से शान्ति के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस मौके पर शिब्ली मिंया प्रधान प्रतिनिधि मेलारायगंज, रहीम प्रधान बदोसराय, आजाद हकीम प्रधान किन्तूर, नशरूददीन, जुल्फी मियां, जिला पंचायत सदस्य हाजी मुश्ताक अहमद उर्फ़ मुन्ना, पप्पू, चन्द्रिका प्रसाद विश्वकर्मा, परवेज अहमद,राजेश वर्मा प्रधान सैदनपुर, शिवराज विश्वकर्मा, विकेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

