धरने पर बैठे किसान नेता का स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुँचे सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू टिकैत गुट के मंडल उपाध्यक्ष निसार मेंहदी अपने सैकड़ों सहयोगी किसानों व भाकियू के पदाधिकारियों के साथ तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं। भारतीय किसान यूनियन नेताओं द्वारा अपनी पूर्व की 18 माँगो के साथ ही अन्य तीन और महत्वपूर्ण माँगों को लेकर यह धरना शुरू किया गया था। जिसमें शनिवार की शाम किसान नेता की तबियत बिगड़ने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ संतोष सिंह उनका स्वास्थ्य परीक्षण करने धरना स्थल तहसील परिसर पहुँचे। जहाँ पहुँचकर उन्होंने किसान नेता का चेकअप करने के बाद दवाइयां दीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post