पुलिस की मौजूदगी में दलित के शव को नसीब हुई मिट्टी


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
दलित ब्यक्ति की मिटटी उसके कब्रिस्तान में करने से एक वर्ग के लोगों ने विरोध किया और थाना कोतवाली पुलिस बदोसरांय को दूरभाष पर सूचित कर दिया। पुलिस थाना बदोसरांय ने उपरोक्त जानकारी तत्काल राजस्व प्रशासन को देते हुये हल्का लेखपाल को तुरन्त मौके पर बुलाकर भारी संख्या में पुलिस बल एस आई रवीन्द्र सिंह के साथ भेज कर 70 वर्षीय मृतक रामेश्वर पुत्र घूरे की मिटटी सुपुर्दे खाक करायी।
             मामला थाना कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम किन्तूर का है। जंहा के एक वर्ग के अनीश मुल्ला आदि ने कोतवाली बदोसरांय पुलिस को दूरभाष पर बताया कि जहाँ पर दलित लाश को दफनाने जा रहे हैं। वह हम लोगों का कब्रिस्तान है। कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण पान्डेय ने मौके की नजाकत को देखते हुये तुरन्त उपजिलाधिकारी को अवगत कराते हुये हल्का लेखपाल हरिप्रसाद सिंह को बुलाकर एस आई रवीन्द्र सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर भेजकर कब्रिस्तान चिन्हांकित कराते हुये दलित की मिटटी करायी। इस दौरान दो वर्गो के लोगों में काफी तनाव देखा गया। मृतक के भतीजे हरिद्वार ने बताया है कि जिस भूमि पर रामेश्वर को दफन किया जा रहा है, वह जमीन गाटा संख्या 1611 दिनांक 27 - 12 -10 को शमशान कब्रिस्तान मरघट के नाम से अंकित है। पूर्व वर्ष में भी एक दलित की मिटटी दफन करने में इसी ब्यक्ति ने विरोध किया था। तब भी पुलिस की मौजूदगी में मिटटी सुपुर्दे खाक की गयी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post