रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
लगातार बढ़ रहे घाघरा नदी के जल स्तर से तराई क्षेत्र में आयी बाढ़ ने क्षेत्र के सैकड़ों गाँवों के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। सुबह-शाम आठों पहर बस यही डर सताता रहता है कि कहीं ऐसा न हो कि अचानक ऐसी जल प्रलय आ जाये जो हमारी बसी बसायी दुनियां को उजाड़ कर रख दे।
बाढ़ की विकराल स्थिति इनके जीवन में भय व भूंख की ऐसी समस्या पैदा करती है जो इन्हें दूसरों के आगे हाथ तक फ़ैलाने को मजबूर कर देती है। लेकिन इन बेचारे बाढ़ पीड़ितों को किसी के आगे हाथ न फ़ैलाने पड़ें, इसका बीड़ा उठाया है रामनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरद अवस्थी ने। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवों के बाढ़ पीड़ितों को हरहाल में किसी भी तरह की तकलीफ़ न होने देने की मुहिम छेड़ रखी है।
इसके लिए रोजाना बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर उनकी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करते रहना। छोटी-छोटी आवश्यकताएं भोजन, दवा, तिरपाल, राशन, केरोसिन आयल, लंच पैकेट आदि का वितरण करवाना आदि कार्य स्वयं विधायक शरद अवस्थी अपने स्तर से कर रहे हैं।
इस संबंध में जब बाढ़ पीड़ित परिवारों से बात की तो पता चला कि इस बार हर साल से अच्छी व ज़्यादा सुविधा उपलब्ध हो रही है, क्योंकि विधायक जी खुद हालचाल ले रहे हैं।


