रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बाराबंकी का एक बड़ा हिस्सा जो घाघरा नदी के किनारे बसा हुआ है, आजकल बाढ़ से काफ़ी प्रभावित है। इस क्षेत्र के लोगों पर प्रकृति की मार चारों तरफ से पड़ी है। लोगों का घर बार सब पानी पानी हो गया है। अपने स्वप्नों के घर को छोड़कर सभी बाढ़ पीड़ित बीबी बच्चों व पालतू जानवरों के साथ घाघरा नदी के बाहर सुरक्षित स्थानों पर बसे हुए हैं। इस सब के बावजूद अभी तमाम लोगों की गृहस्थी का सामान पानी से डूबे गांवों में ही पड़ा हुआ है। जो लोग सब कुछ छोड़कर बंधे पर आकर बस भी गए हैं, उन्हें अनेकों बीमारियों ने घेर लिया है। मौसम व प्रकृति की मार के साथ ही जंगली जानवरों व कीड़ों की मार यह बेचारे झेल रहे हैं।
ऐसे लोगों की मदद के लिए सी एच सी अधीक्षक सिरौलीगौसपुर डॉ०संतोष सिंह के निर्देशन में डॉक्टरों की एक टीम स्वास्थ्य सेवाओं के साथ बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँची। इस टीम के द्वारा सनावां, बीहड़, कमियार, सरांय सुरजन, टिकरी, उसरहा सहित दर्जनों गांवों के लोगों को दवाईंयां वितरित की गईं हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किये गए इस प्रयास से तराई क्षेत्र के लोंगो में खुशी का माहौल बना हुआ है।
Tags:
uttar pradesh

