बाराबंकी। इंतिख़ाब आलम ने फहराया झंडा दी सलामी


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
 हाजी वारिश अली शाह मेमोरियल डिग्री कालेज पारिजात धाम बरोलिया में कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी ने ध्वजा रोहण किया।
तत्पश्चात विद्यालय के बच्चो ने आजादी गीत व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

आजम किन्तूरी ने स्वतंन्त्रता दिवस गीत आदि प्रस्तुत किया। हाजी वारिस कालिज चमकत है, गीत पर जमकर तालिंया बजीं व उपस्थित लोगों ने इनाम दिये। इस मौके पर मुख्य अतिथि पशुविभाग सिरौलीगौसपुर के डाक्टर अशोक तिवारी ने स्वतंन्त्रता दिवस पर प्रकाश डाला
प्रबन्धक परवेज अहमद, ओमकुमार वर्मा, मो०अहद एडवोकेट सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post