बाराबंकी। ब्लॉक मुख्यालय पर फहराया गया तिरंगा


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
देश की आज़ादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस समूचे राष्ट्र में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न जिलों में आज़ादी की यह वर्षगाँठ बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। देश की राजधानी में राष्ट्रपति भवन व लालक़िले की प्राचीर पर ध्वजारोहण के साथ ही साथ अन्य सभी स्थानों पर ध्वजारोहण करके हम सभी अपनी-अपनी आज़ादी का ऐलान करते हैं।
       
इसी क्रम में ब्लॉक मुख्यालय सिरौलीगौसपुर पर ब्लॉक प्रमुख रामावती ने प्रधानसंघ अध्यक्ष गोपीचंद्र वर्मा व सदस्य क्षेत्र पंचायत संघ के अध्यक्ष बाल गोविन्द वर्मा के साथ ही अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। उसके बाद उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर गोपी वर्मा व बाल गोविन्द वर्मा ने अपने-अपने बिचार ब्यक्त किये।
       
इस अवसर पर एडीओ पंचायत हरिशंकर श्रीवास्तव, सीडीपीओ अर्चना वर्मा, राजेश वर्मा प्रधान सैदनपुर, एपीओ अमित कुमार, बी एन त्रिपाठी, राजेश सिंह, विनोद कुमार, मो०जुनैद बीडीसी, बाबा चंद्रशेखर, राजेश बीडीसी, सियाराम, देवकीनंदन, राकेश वर्मा, बालचंद्र, जयंत वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post