इलाहाबाद। मऊआइमा स्थित सोनाटा एग्रो बैंक के प्रबंधक दिवाकर चंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी नैनी इलाहाबाद कैशियर राम प्रवेश पुत्र रमा शंकर निवासी बभन पट्टी कोरांव के साथ बाइक से दो लाख रुपये ले कर पास में स्थित ओवर सीज बैंक में जमा करने जा रहे थे की मऊआइमा थाने से 200 मीटर की दूरी पर रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने कैशियर को गोली मार कर थैले में रखा दो लाख लेकर फरार हो गए।घायल कैशियर को एस आर एन हॉस्पिटल भेजा गया है।
इलाहाबाद। मऊआइमा स्थित सोनाटा एग्रो बैंक के प्रबंधक दिवाकर चंद्र पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी नैनी इलाहाबाद कैशियर राम प्रवेश पुत्र रमा शंकर निवासी बभन पट्टी कोरांव के साथ बाइक से दो लाख रुपये ले कर पास में स्थित ओवर सीज बैंक में जमा करने जा रहे थे की मऊआइमा थाने से 200 मीटर की दूरी पर रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने कैशियर को गोली मार कर थैले में रखा दो लाख लेकर फरार हो गए।घायल कैशियर को एस आर एन हॉस्पिटल भेजा गया है।
