घर-घर घूमकर विदा हुए भगवान श्रीकृष्ण


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की। कुछ इसी तर्ज पर मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का अंतिम दिवस।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के ग्राम मरकामऊ में छः दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन आज दिनांक 20 अगस्त 2017 दिन रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठ का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण पालकी पूर्व की भांति गाँव के प्रमुख मंदिरों को ले जायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत मौर्य   शिवाला से हुयी एवं पुरानी राम जानकी मन्दिर होते हुए गाव के समस्त मन्दिरों एवं प्रमुख मार्गों से होते हुए मौर्य शिवाला पर समाप्त हुई। सुरक्षा ब्यवस्था व स्थिति को देखते हुए पी ए सी एवं पुलिस बल भी तैनात रहे। इस कार्यक्रम में अमरेन्द्र, स्वामी प्रसाद, आनंदशंकर, बलराम, सतेन्द्र, आकाश मौर्य, दीपक मौर्य आदि कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post