नई दिल्ली, बकरीद पर कुर्बानी को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे-मुशावरत (AIMMM) ने एक प्रस्ताव पास किया है. इस प्रस्ताव में मुसलमानों से गोवंश की कुर्बानी न देने की अपील की गई है.
ये प्रस्ताव बीते 30 जुलाई को पास किया गया. ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिसे-मुशावरत के जनरल सेक्रेटरी मौलाना अब्दुल हमीद नोमानी ने बताया कि पुणे में मुशावरत की बैठक में ये फैसला लिया गया. उनके मुताबिक, इस बैठक में प्रस्ताव लाया गया कि जिन राज्यों में गोमांस पर बैन है, वहां मुसलमान बकरीद के मौके पर गोवंश की कुर्बानी न दें. प्रस्ताव में कहा गया है कि जहां गोवंश को लेकर सभी मुसलमान अपने राज्यों के कानून का पालन करें.
हमीद नोमानी के मुताबिक, बकरीद एक धार्मिक मामला है. ऐसे में कानून जहां इजाजत नहीं देता, वहां गोवंश की कुर्बानी से बचे और बकरे की कुर्बानी दें. हालांकि, मौलाना नोमानी ने ये भी बताया कि मुशावरात ने देश और राज्य की सरकारों से अपील की है कि उनकी धार्मिक आजादी का ध्यान रखा जाए. बता दें कि बकरीद 2 सितंबर को है.
