सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा।सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
तहसील क्षेत्र सिरौलीगौसपुर के विभिन्न कॉलेजों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह समिति द्वारा करवाया गया।

         क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज महमूदाबाद, राधा कृष्ण राम हज़ारी इंटर कॉलेज गाजीपुर, दल थम्भन इंटर कॉलेज खजुरी, बाबा रतन दास स्मारक इंटर कॉलेज डूंडी आदि जगहों पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्री कोटवाधाम विद्यापीठ इंटर कॉलेज कोटवाधाम में परीक्षा पुष्पेन्द्र शुक्ला के संयोजन में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सत्येंद्र सिंह अध्यापक रमेश सिंह व राघवेंद्र रावत आदि ने विशेष सहयोग दिया।

बच्चों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिये आयोजकों को धन्यवाद दिया। अध्यापकों ने इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक स्तर मजबूत होने की बात कही। साथ ही उन्हें भविष्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में निडरता पूर्वक परीक्षा देने और सफलता अर्जित करने की बात कही। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, महामंत्री पवन वर्मा, युवा भाजपा नेता सत्येंद्र वर्मा उर्फ छोटू आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post