नई दिल्ली। चर्चित मीट व्यवसाई मोईन कुरैशी को लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. मोईन की गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत की गई है. मोईन पर सीबीआई के कई संवेदनशील मामलों में डील कराने का भी आरोप है.
जाने माने मीट निर्यातक और कारोबारी मोईन कुरैशी लंबे समय से ईडी के रडार पर थे. आरोप है कि सीबीआई के कई मामलों में डील कराने के बदले मोईन ने पैसा लिया. इस मामले में सीबीआई के पूर्व निदेशक एपी सिंह भी मोईन के साथ आरोपी हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मोईन के खिलाफ फेमा और पीएमएलए दोनो के तहत जांच कर रहा है.
जानिए कौन हैं मोइन कुरैशी
अपने वीआईपी संबंधो को लेकर चर्चा आए कारोबारी मोईन कुरैशी सीबीआई के पूर्व निदेशकों एपी सिंह और रंजीत सिन्हा के खास बताए जाते हैं. सिन्हा और एपी सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हो चुका है. कांग्रेस के कई बडे नेताओं से मोईन के संबंध बताए जाते हैं.
Tags:
national
