आठ माह पूर्व चोरी हुये इंजन को ढूंढ निकाला


रिपोर्टर- बाल गोविन्द वर्मा। सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी।
 आठ माह पूर्व ग्राम बरोलिया के दिनेश का चोरी गया इंजन पम्पिंग सेट को ग्राम तूलीपुर के शिवराम के घर से बरामद किया गया है ।
       बताते चले कि लगभग आठ माह पूर्व दिनेश पुत्र हरिनाम का पम्पिग सेट इंजन चोरी चला गया था। जिसके सम्बन्ध में दिनेश ने कोतवाली बदोसरांय पुलिस को लिखित सूचना दिया था । खैर मुकामी थाने की पुलिस इंजन नही बरामद कर सकी, किन्तु दिनेश अपने इंजन को खोजता रहा। अन्ततः ग्राम तूलीपुर थाना कोतवाली बदोसराय निवासी शिवराम पुत्र रामचन्दर के घर अपना इंजन देख कोतवाली बदोसरांय पुलिस को सूचित किया। इस पर पुलिस ने इंजन बरामद कर शिवराम को गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post