अभी अभी: पूर्व सीएम अखिलेश की गिरफ्तारी से नाराज सपाइयों का इलाहाबाद में तांडव, कई बसें तोड़ी


ब्युरो रिपोर्ट कवरेज इण्डिया इलाहाबाद।
बुधवार दोपहर इलाहाबाद में सपा समर्थकों ने सुभाष चौराहे पर जमकर तांडव मचाया जिसमें न सिर्फ योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई बल्कि आवागमन बाधित कर कई बसें में तोड़ फोड़ भी की गई।
बता दें कि औरैया  में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव के पर्चा दाखिले में बुधवार को जमकर बवाल हुआ था. सपा एवं भाजपा आमने-सामने थे. इस दौरान पथराव भी हुआ था.

पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक प्रदीप यादव को हिरासत में ले लिया था. पूर्व विधायक ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है.
बवाल के बीच भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में दीपू सिंह एवं सपा समर्थित उम्मीदवार सुधीर यादव ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें पूर्व सीएम यूपी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पुलिस ने उन्नाव-एक्सप्रेसवे के पास हिरासत में ले लिया,
अखिलेश अपने समर्थकों के साथ औरैया थाना जा रहे थे. वहां पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हिरासत में ले लिया. अखिलेश को हिरासत में लिए जाने के बाद समाजवादी कार्यकताओं ने हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post